Topper's Copy

header ads

आपका आधार कहाँ कहाँ प्रयोग हुआ है?

Aadhar Card Usage History Jane Hindi Me 

आपका आधार कहाँ कहाँ प्रयोग हुआ है?

आप सभी जानते आज के दौर में आधार कार्ड लोगों की जरूरत बन गया है, क्योंकि इससे अब हर तरह के सरकारी काम होते हैं। आप के बैंक  Account में , पैन कार्ड (Pan Card) में, ड्राइविंग  लाइसेंस (Driving license) आदि सभी मे आधार कार्ड का प्रयोग होता है।

aadhar usage history

कुछ जालसाज आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को ठग भी रहे है। आधार कार्ड के साथ होने वाले धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस स्थिति में यह जानना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां प्रयोग हुआ है। 

आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की जानकारी कैसे  हासिल कर सकते हैं, की आपका आधार कार्ड कहाँ प्रयोग हो रहा है।

1 अपने आधार कार्ड की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा।
2 इसके बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
इतना करने के बाद आपको माय आधार सेक्शन दिखाई देगा।
इसके अलावा आप
https://resident.uidai.gov.in/aadhaar-auth-history पर टैप कर सीधा जा सकेंगे।
अब आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा।

यहां आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर एंटर कर सिक्योरिटी कैप्चा डालना होगा। इसके बाद ओटीपी पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा।
ओटीपी भरने के बाद आपके आधार कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी। आपको बता दें कि यह जानकारी पिछले छह महीने की होगी।

aadhar usage history

ap ka aadhar card khan pryog hua hai jane hindi me

Post a Comment

0 Comments