How To Play Audio Files Using YouTube Music
YouTube Music एक बहुत अच्छी म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप है और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेबसाइट भी है।ये म्यूजिक एप सभी एंड्राइड और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम वाली डिवाइस पर काम करता है।
आप Youtube music एप को प्रयोग करके अपने पसंदीदा आर्टिस्ट, ट्रेंडी और हिट गाने सुन सकते है। गाने की रिंगटोन बना सकते है।
Youtube music एप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे आप लगभग सभी गाने ढूंढ सकते है और उन्हें सुन सकते है।
Youtube music एप आप फ्री में प्रयोग कर सकते है,लेकिन अगर ज्यादा अच्छा अनुभव करना चाहते है तो आप को Youtube music एप का प्रीमियम वर्जन प्रयोग करना होगा जिसके लिए आप को कुछ रुपए देने होंगे।
Youtube music एप से आप गाने को डाउनलोड कर सकते है।जिससे आप ऑफलाइन होते हुए भी गाने सुन सकते है,इस लिए youtube music एप और भी खास हो जाता है।
हमे फेसबुक पर फॉलो करे>>> adieduweb
इस Post में हम आप को बताएंगे कि आप Youtube music एप में ऑडियो फ़ाइल कैसे प्ले करेंगे।
Steps To Play The Audio Files On The Youtube Music App
Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Youtube music एप को अपडेट करे।
Step 2: Youtube music एप को open करे और सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2: Youtube music एप को open करे और सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3: सेटिंग कैटेगरी में Library and download ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4: Library and download ऑप्शन में Show device files पर क्लिक करे।
Step 4: Library and download ऑप्शन में Show device files पर क्लिक करे।
Step 5: Library category में आपको एक अलग टैब दिखाई देगा जिसमे आप अपनी डिवाइस में पहले से save फ़ाइल देख पाएंगे ।

0 Comments
इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।