Topper's Copy

header ads

UP TET 2019 RESULT

UP TET के विद्यार्थी जो 2019 के Result का इंतजार कर रहे थे। उन विद्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है।

UP TET 2019 RESULT जारी कर दिया गया है। विद्यर्थी यूपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट  https://updeled.gov.in  पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
up_tet_result_2019

नतीजे 6 फरवरी की शाम को जारी किए गए।
यूपी टीईटी की परीक्षा 8 जनवरी 2019 को विभिन्न केंद्रों पर 1514716 परीक्षार्थियों ने दी थी।
यूपीटीईटी की परीक्षा में कुल 1354703 अभ्यर्थी ही पास हुए हैं।

UPTET PRIMARY RESULT


प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 1083016 परिक्षार्थि पंजिकृत थे।जिनमे से 294635 अभ्यर्थी ही सफल हुए है।
जिनका सफल प्रतिशत 29.74 प्रतिशत रहा है।

UP TET UPPER PRIMARY RESULT


उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए कुल 573322 परिक्षार्थी पंजिकृत थे। जिनमें से मात्र 60068 अभ्यर्थी सफल हुए है। जो कुल पंजिकृत परीक्षार्थियों का 11.46 प्रतिशत है।

रिजल्ट जारी होने के एक माह के बाद अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र दिए जाएंगे।

Download Result Click Here
Official Website Click Here

Post a Comment

0 Comments