Topper's Copy

header ads

Bihar Board 10th Result 2020 To Be Declared On May 26 At 12:30 PM

Bihar Board 10th Result 2020 To Be Declared Today

Bihar board 10th result Live Update

बिहार बोर्ड के लगभग 15 लाख छात्रों के लंबे इंतजार अब खत्म हो गया है। लंबे समय से bihar board class 10 result का इंतजार कर रहे स्टूडेंट का इंतजार खत्म हो गया है। BSEB ने आधिकारिक तौर पर BSEB Matric Result 2020 जारी हो गया है।


bihar board result,bihar board 1 0 result,bihar board result 2019,bihar board result 10,bihar board result 10th,bihar board result in,bihar board result 10th 2019,bihar board result online,bihar board 10th result 2020,bihar board result 10th 2020 kab aayega
Bihar Board 10th Result



Bihar board 10th result 2020 : बिहार बोर्ड कक्षा 10 के रिजल्ट को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in घोषित करा है।रिजल्ट जारी होते ही  ऑफिसियल वेेेबसाइट  डाउन हो गई।


बिहार बोर्ड के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार पिछले तीन माह से कर रहे थे। अब उनका इंतजार आज 26 मई को खत्म हो गया । BSEB ने  आधिकारिक तौर पर Bihar Board Matric 2020 Result जारी कर दिया है।

इस साल बिहार बोर्ड में कुल 15,29,393 छात्र-छात्राए शामिल हुए थे। BSEB 10th की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के मध्य हुई थी।


न्यूनतम पासिंग मार्क कितना है?

बिहार बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क 30% (प्रतिशत) है। मतलब छात्रो को एक विषय में पास होने के लिए कम से कम 30 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।इस प्रकार छात्रो को कम से कम कुल 150 अंक प्राप्त करना जरूरी है।

रिजल्ट में हुई देरी

कोविड-19 के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण Bihar board 10th result 2020 रिजल्ट जारी होने में देर हुई। बोर्ड की परीक्षा का परिणाम मार्च या अप्रैल 2020 की शुरुआत में ही जारी होने की उम्मीद थी।
          24 मार्च को Bihar Board इंटर का रिजल्ट घोषित करने के बाद जल्दी ही मैट्रिक का रिजल्ट भी घोषित करने वाला था ,लेकिन लॉकडाउन के चलते मूल्यांकन कार्य भी रुक गया था इसलिए Bihar board matric result जारी होने में देरी हो गई।लेकिन अब 3 माह बाद छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है,क्योकि BSEB Matric Result 2020 

500 रुपए में कॉपी और 100 रुपए में ओएमआर शीट की छाया प्रति मिलेगी।

जिन छात्रों को लगता है कि उनकी कॉपी की सही से जांच नही हुई है, वो छात्र आरटीआई के तहत आवेदन करके अपनी कॉपी और ओएमआर शीट देख सकते हैं।बोर्ड ने ये सुविधा छात्रों को दी है।

बिहार बोर्ड ने अभी हाल ही में अपना मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है।रिजल्ट से असंतुष्ट छात्र आरटीआई के तहत अवेदन करके अपनी बोर्ड परीक्षा की कॉपी और ओएमआर शीट देख सकते हैं।इसके लिए छात्रों को प्रति कॉपी 500 और ओएमआर के लिए 100 रुपए लगेंगे।
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को पहले बोर्ड की वेबसाइट पर रेजिस्ट्रेशन कराना होगा।रेजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन करें।


Website to Check BSEB Matic Result 2020

biharboardonline.bihar.gov.inClick Here
biharboard.onlineClick Here
onlinebseb.inClick Here
indiaresults.comClick Here



Step to check Bihar Board 10th Result


  1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. BSEB matric result 2020 के लिए दिए लिंक पर क्लिक करे।
  3. नए आए पेज पर अपना परीक्षा रोल नंबर टाइप करें।
  4. उसके बाद परीक्षा रोल कोड टाइप करें।
  5. वेबसाइट पर विवरण वेरिफिकेशन करके सब्मिट करे।
  6. आपका Bihar Board Matric Result प्रदर्शित हो जाएगा।
  7. अपने रिजल्ट को pdf फॉर्मेट में डाऊनलोड कर ले या फिर प्रिंट कर ले।

Bihar board 10th result 2020 Live Updated

UP Board Result 2020
CBSE Remaining Exam Date Sheet
ICSE,ISC Pending Exam Date Sheet
Nagaland Board Results 2020



#Bihar Board 10th Result 2020,#Bihar Board Result,#Bihar Board Matric Result,#Bseb 10th Result

Post a Comment

4 Comments

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।