Topper's Copy

header ads

JEE Advanced 2020 Exam Date Declared

JEE Advanced 2020 Exam Date Declared



देश के IITs में प्रवेश के लिए होने वाले Joint Entrance Exam (JEE) Advanced 2020 की परीक्षा का आयोजन 23 अगस्त को किया जाएगा।

JEE Advanced 2020 Exam Date Declared,jee advanced 2020 paper pattern,jee advance,jee advanced exam,jee advance date,jee advance syllabus,which iit will conduct jee advanced 2020

पहले जेईई एडवांस्ड की प्रवेश परीक्षा 17 मई को आयोजित होनी थी।लेकिन कोविड-19 वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब नई  jee advanced 2020 exam date 23 अगस्त 2020 है। 

जेईई मेन की परीक्षा के स्कोर के आधार पर रैंक लिस्ट बनेगी।इसके बाद IIT में प्रवेश के लिए JEE Advanced 2020 की परीक्षा का आयोजन होगा।जिसके द्वारा ही IITs में प्रवेश मिलेगा।

which iit will conduct jee advanced 2020
इस साल जेईई एडवांस्ड 2020 की परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रही है।

JEE Advanced Exam 2020 के परीक्षा के आयोजन की तिथि की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया।

JEE Advanced Eligibility

  • वह छात्र जो Class 12th में 75% अंको के साथ पास हुए हो, jee advanced exam दे सकते है।(Gen & OBC :75%, ST, SC, PWD 65%)
  • वह छात्र जो JEE MAIN के रिजल्ट में 2 लाख रैंक के अंदर हो,क्योकि 150000 छात्र ही JEE ADVANCED EXAM दे सकते है।
  • जिन छात्रो की अधिकतम उम्र 25 वर्ष से अधिक न हो।
  • कोई भी छात्र एक साल में अधिकतम 2 बार ही ये EXAM दे सकता है।

jee advanced IIT (Indian Institute of technology) भरतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश के लिए होती है,लेकिन IITs के अलावा कई बड़े कॉलेज में भी jee advanced exam के द्वारा ही प्रवेश मिलता है। जिनमे प्रमुख है:-
  • Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology, (Raebareli)
  • Indian Institute of Science Education and Research(तिरुअनंतपुरम,मोहाली भोपाल कोलकाता,पुणे)
  • Indian Institute of Space Science and Technology (तिरुअनंतपुरम)

jee advanced 2020 paper pattern
Jee advance exam Online माध्यम से होता है।जिसमे बहुविकल्पीय(Objective) प्रश्न पूछे जाते है।साथ ही इस एग्जाम में भी negative marking होती है।
ये exam 2 part में होता है जिसमे दोनों में ही Chemistry, Mathematics और Physics विषय से प्रश्न पूछे जाते है।

jee advance 2020 के लिए आवेदन कब करे? 

Jee main के exam का रिजल्ट आने के बाद आप jee advance exam के लिए आवेदन कर सकते है।


JEE Advanced 2020 Exam Date Declared

अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहे।

JEE MAIN Phase II Admit Card
JEE MAIN Mock Test
JEE Advance Mock Test

Post a Comment

1 Comments

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।