Topper's Copy

header ads

UP Assistant Teacher 69000 Recruitment 2019 Result

UP Assistant Teacher 69000 Recruitment 2019 Result

परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापको की भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम आज मंगलवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा में पाठ्यक्रम से बाहर से पूछे गए हिन्दी साहित्य के 3 प्रश्नो के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को एक समान रूप से 1-1 अंक दिए गए है।
6 जनवरी 2019 को आयोजित up assistant teacher recruitment की परीक्षा में 431466 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमे से 409530 ने परीक्षा में भाग लिया था। जिसमे 35.66 प्रतिशत (146060) सफल हुए है। जिसमे सामान्य वर्ग से 36614 ,OBC  से 84868 ,SC से 24308 और ST से 270 अभ्यर्थी सफल हुए है।


up 69000 teacher bharti latest news

परीक्षा में भाग लेने वाले अभयर्थी अपना परिणाम बुधवार से ऑफिसियल वेबसाइट पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे।आपको ज्ञात हो,उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने up assistant teacher (सहायक शिक्षक) भर्ती 69000 post के exam की final answer key पहले ही जारी कर चुके है। अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से answer key 17 मई तक देख सकते है।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जनवरी 2019 में हुई  up assistant teacher recruitment की परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी बुधवार से परीक्षा नियामक प्रधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते है। आधिकारिक वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in है।

UP Assistant Teacher Recruitment Result Download Direct Link

 आपको बता दे हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने परिषदीय प्राथमिक स्कूल में 69000 सहायक अध्यापको की भर्ती 60-65 प्रतिशत अंको आधार पर तीन माह में पूरी करने आदेश  है। आदेश के अनुसार जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 में से 65 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा।

उत्तर प्रदेश सहायक शिक्षा भर्ती के परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी (Answer  Key) पहले ही जारी कर दी गई है। Answer key ऑफिसियल वेबसाइट पर 17 मई तक उपलब्ध रहेगी। Answer key देखने के लिए आप को ऑफिसियल वेबसाइट www.atrexam.upsdc.gov.in पर जाना होगा।

UP Teacher 69000 Vacancies 2019
Important Date's
Date / YearEvents
5 December 201869000 शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन 
6 January 2019शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा
9 May 2020अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) जारी
12 May 2020परीक्षा परिणाम (Exam Result) जारी

उत्तर प्रदेश सरकार ने 5 दिसम्बर 2018 को TET Qualified सहायक शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था।
4 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने 6 जनवरी 2019 को हुई लिखित परीक्षा में भाग लिया था।

UP Assistant Teacher 69000 Result

तीन माह में पूरी करनी है, भर्ती प्रक्रिया

आप को ज्ञात हो इसी भर्ती प्रक्रिया में न्यूनतम अहर्ता अंक को लेकर विवाद कोर्ट में था। जिसमे सरकार द्वारा तय किये गए मानको के पक्ष में फैसला हुआ है।कोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया को 3 माह के अंदर पूरा करने का आदेश सरकार को दिया है।

up teacher 69000 cut off 

इस आदेश के बाद सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 65 प्रतिशत और अन्य आरक्षीत वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

तीन प्रश्न कोर्स के बाहर के,सभी को मिल सकते हैं एक-एक अंक

69000 सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में हिंदी के तीन प्रश्न कोर्स से बाहर के पूछे गए थे।इसमे या तो सभी को एक -एक अंक दिया जाएगा या फिर तीन प्रश्नो को हटाकर 147 नंबर के सापेक्ष परिणाम जारी किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की अंतिम उत्तर कुंजी (Answer Key) कैसे डाऊनलोड करे

  1. सबसे पहले सहायक शिक्षक भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करे।
  2. Home Page पर आपको "संसोधित / अंतिम उत्तरमाला दिनांक 08.05.2020" के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  3. एक नई window में ATR उत्तरमाला की pdf फ़ाइल खुल जाएगी।
  4. अपने उत्तर की जांच करके उसका प्रिंट भविष्य में प्रयोग के लिए निकल ले।


Direct Link To Download Final Answer Key

69000 Sahayak Shikshak Result 2020

निवेदन:- ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ whatsapp, facebook और अन्य social media platforms पर share करे।UP Assistant Teacher 69000 Post की अधिक के लिए अधिकारी वेबसाइट देेेखते रहे।

Post a Comment

1 Comments

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।