Google Meet App Kya hai? Google meet kaise use kre?
कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन और उसके बाद अनलॉक के बाद कि स्थिति में लोगो को Video Conferencing और Video Calling App की बहुत जरूरत महसूस हो रही है।क्योंकि अब छात्रों के स्कूल की क्लास भी ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से हो रही है।इसलिए लोग अलग अलग Video Calling App को तलाश रहे है।जिससे वो आसानी से Video Call कर सके।
लोगो की इन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए Google ने Google Meet के नाम से अपना official video conferencing platform लांच किया है।
गूगल पहले अपनी ये सर्विस paid देने की घोषणा की थी लेकिन अभी free video conferencing service दे रही है। इसे प्रयोग करने के लिए बस आपके पास एक gmail id होनी चाहिए।
Google ने अपनी ये सर्विस खासकर Zoom Video Conferencing Platform को टक्कर देने के लिए लांच किया है।
School के class ऑनलाइन शुरू होने से Video Conferencing Platform की मांग बहुत बढ़ गई है।आज इस आर्टिकल में आप google meet के बारे में हिंदी में सब कुछ जानेंगे।
Google Meet App kya hai? What is Google Meet in hindi?
Google Meet गूगल द्वारा real time में लोगो से जुड़ने के लिए और मीटिंग करने के लिए एक खास video conferencing Calling Platform लांच किया है।
Google Meet को Google ने अपनी सर्विस गूगल hangouts के स्थान पर शुरू किया है,क्योकि बहुत जल्द गूगल हैंगआउट बन्द होने वाली है।
अब कोई भी जिसके पास गूगल की जीमेल आईडी है वो आसानी से गूगल मीट से online meeting create कर सकता है और एक साथ 100 लोगो को जोड़ सकता है।प्रत्येक मीटिंग में 60 मिनट की समय सीमा है मतलब आप 1 घण्टे तक मीटिंग कर सकते है।
Google meet क्यो प्रयोग करे?
Google के अनुसार Google meet एक बहुत ही light, fast, secure और user freindly interface वाली app है,जिसे आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।इसके लिए बहुत ज्यादा technical जानकारी की जरूरत नही है।अगर आप के पास Google Account है,तो आप भी आसानी से इसे प्रयोग कर सकते है।
गूगल ने अपने यूज़र्स का वीडियो मीटिंग अनुभव को अच्छा और आसान बनाने के लिए ही इस ऐप को बनाया है।
Google meet app कैसे download करे? How to download google meet app?
यदि आप अपने मोबाइल पर गूगल मीट एप का प्रयोग करना चाहते है,तो आप को इसे डाऊनलोड करना होगा।आप android के लिए एप को google play store और iOS के लिए App store से इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते है।एप डाउनलोड करने के डायरेक्ट लिंक दी गई है,जिससे आप एप को डाउनलोड कर सकते है।
Google Meet Download For Android : Click Here
Google Meet Download For iOS : Click Here
वही अगर आप Google Meet को अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप पर प्रयोग करना चाहते है,तो आप को कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की कोई जरूरत नही है।आप किसी भी web browser से https://meet.google.com/ लिंक पर जाकर गूगल account एकाउंट से साइनइन करके आसानी से गूगल मीट प्रयोग कर सकते है।
Google meet पर ID कैसे बनाए?
Google Meet पर आप नीचे बताए गए तरीको से ID बना सकते है।
1 अपने निजी प्रयोग के लिए
यदि आप पहले से ही कोई गूगल का प्रोडक्ट जैसे यूट्यूब,जीमेल,गूगल फोटोज या कोई और प्रयोग कर रहे है,तो आप अपने Google Account से signup कर के गूगल मीट आईडी बना सकते है।
2 किसी व्यवसाय के प्रयोग के लिए
इसके लिए आप को एक G Suite User ID बनानी होगी उसके बाद आप Sign in कर सकते है।
3 G Suite Admins के लिए
Google Meet में पहले से ही इसे शामिल किया गया है।ऐसे में आप Google meet का प्रयोग शुरू कर सकते है और अपने आर्गेनाइजेशन के लिए Video Calling शुरू कर सकते है।
Google meet किस देश का है?
Google Meet,गूगल द्वारा बनाया गया एप है।आप सभी जानते होंगे गूगल अमेरिका की कंपनी है।
Google Meet Kaise Use Kre?
Google meet इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।यदि आप को प्रयोग करना नही आता है,तो आज मै आप लोगो को स्टेप-ब्य-स्टेप बताने वाला हूँ कैसे इसे प्रयोग करते हैं।
Google Meet पर वीडियो कांफ्रेंस कैसे शुरू करे?(How To Start Video Conferencing On Google Meet?
- सबसे पहले आपको गूगल मीट एप को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होगा।इंस्टाल करने के बाद एप को ओपन करे।डेस्कटॉप या लैपटॉप में use करने के लिए meet.google.com पर जाए।
- App को open करने पर ये आप से कुछ permission मांगेगा जिसे आप को allow करना होगा।
- App में signup करने के लिए आप को आने Google Account से login करना होगा।डेक्सटॉप users को भी अपने गूगल एकाउंट से लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने पर आप के सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।
- सामने खुली हुई नई विंडो पर आप को दो ऑप्शन दिखाई देंगे New Meeting और Meeting Code के नाम से।
- आप को New Meeting ऑप्शन पर क्लिक करके नयी मीटिंग शुरू करनी है।मीटिंग कोड ऑप्शन पर क्लिक करके आप पहले से जारी मीटिंग में कोड डालकर मीटिंग में शामिल हो सकते है।
Google Meet पर मीटिंग कैसे Join करे
मीटिंग Join करने के लिए आप के पास एक गूगल एकाउंट होना चाहिए।अगर पहले से Google Account बना हुआ है,तो उससे लॉगिन करे नही तो एक नया गूगल एकाउंट बनाए।
लॉगिन करने के बाद आपको "Start a Meeting" बटन पर क्लिक करे। या फिर Meeting ID को Enter करके मीटिंग जॉइन करे।
Google Meet Ke Kya Fayde Hai?
आइये जानते हैं googl meet के क्या फायदे हैं?
- गूगल मीट को डेस्कटॉप या लैपटॉप पर use करने के लिए आप को किसी सॉफ्टवेयर या फिर plugins की कोई जरूरत नही है।आप किसी भी Web Browser से लॉगिन करके आसानी से इसे use कर सकते हैं।
- इसका User Interface बहुत ही Simple है।इसका इंटरफ़ेस यूजर फ्रेंडली है।
- Google Meet, गूगल की एक Stable और Secure Video Conferencing Service है।
- इसमें तो आसानी से अपने Freinds को add कर सकते हैं और जिन्हें आप मीटिंग में नही चाहते उन्हें बाहर भी कर सकते हैं।
क्या गूगल मीट का प्रयोग करना सुरक्षित है?
Google Meet पर होने वाली सभी मीटिंग By Default Encrypted होती है।ये वेब और app दोनों पर Encrypted होती है।
यदि आप किसी मीटिंग को रिकॉर्ड करना चाहेंगे तभी कर सकते हैं, वो पूरी तरह से Encrypted ही होगी।जो कि Google Drive में सेव होगी।
इसलिए कह सकते हैं कि गूगल मीट का प्रयोग करना सुरक्षा की दृष्टि से सही है।
एक बार मे गूगल मीट में कितने लोग जुड़ सकते हैं?
Google Meet में एक call में एक बार मे 100 तक लोग जुड़ सकते हैं।G Suite Customers Advanced meet features के द्वारा 250 लोगो को meeting में जोड़ सकते हैं।Live Streaming के द्वारा 1,00,000 लोगो को जोड़ सकते हैं।
Conclusion(निष्कर्ष)
दोस्तो आज इस आर्टिकल में अपने जाना Google Meet Kya hai? (What is google meet) साथ ही अपने इसे प्रयोग करने का तरीका भी जाना कैसे इसे प्रयोग करे।उम्मीद करते है आप लोगो को ये जानकारी अच्छी लगी होगी।Google meet के बारे में आप लोगो को पूरी information मिल गई होगी।ये आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताए,इससे सम्बंधित आपके कोई सुझाओ हो तो जरूर कमेंट करके साझा करें।
Tags
0 Comments
इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।