IBPS PO IX Recruitment 2020 की पूरी जानकारी
Institute of Banking Personnel Selection ने बैंको में Probationary Officer के 1167 पोस्ट की Vacancy का नोटिफिकेशन आज जारी कर दिया है।इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी के अनुसार आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा (IBPS PO Preliminary Exam 2020) का आयोजन 3 अक्टूबर,10 अक्टूबर और 11 अक्टूबर को होगा। मुख्य परीक्षा (IBPS PO Main Exam 2020) का आयोजन 28 नवंबर को होगा रिजल्ट की घोषणा दिसंबर में हो सकती है।इंटरव्यू का आयोजन अगले वर्ष 2021 में जनवरी-फ़रवरी माह में होगा।
IBPS Bank PO Recruitment 2020 Age Limit
(आईबीपीएस पीओ आयु सीमा)
न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष हो। उम्मीदवार का जन्म 02.08.1990 से पहले और 01.08.2000 के बाद न हुआ हो वही आवेदन करने के पात्र है।
Educational Qualification For IBPS PO
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।
उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में मान्य मार्कशीट, डिग्री प्रमाण पत्र के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए क्योकि उम्मीदवार को उचित दस्तावेज साक्षात्कार के समय जमा करना होगा।
How To Apply For IBPS PO 2020
उम्मीदवार IBPS PO 2020 के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह Notification में बताए गए पात्रता और अन्य मानदंडों को पूरा करता है। पात्रता पूरी न होने पर आपका आवेदन रदद् हो जाएगा।
उम्मीदवार Bank PO 2020 के लिए आवेदन शुरू करने से पहले अपनी Photograp, Signature, Left Thumb Impression और Hand Written Declaration (हाथ से लिखा घोषणा पत्र) की कंप्यूटर में स्कैन करके सुरक्षित रख ले जिससे आवेदन करते समय आसानी हो।
Step To Apply IBPS PO
- सबसे पहले IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाए।
- "CWE PO / MT" लिंक पर क्लिक करे।
- इसके बाद "Click Here To Apply Online For CWE-Probationary Officers / Management Trainees (CWE-PO / MT-X)" लिंक पर क्लिक करे।
- Online आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब "Click Here For New Registration" पर क्लिक करे और सामान्य जानकारी भर कर Enter करे।
- आप का Provisional Registration नंबर और पासवर्ड जेनेरेट हो जाएगा। अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड को लिखकर save कर ले।
- रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड से अपना फॉर्म खोले और जरूरी जानकारी भरे।
- नोटिफिकेशन में दिए गए अनुसार अपनी फोटो,हस्ताक्षर और हस्त लिखित घोषणा पत्र (Hand Written Declaration) को अपलोड करें।
- फॉर्म को सावधानी से भरे।
- "Save And Next" बटन को क्लिक करके अपनी भरी गई जानकारी को जांच ले यदि आवश्यक हो तो भरी गई जानकारी में सुधार करें।
- भरी गई जानकारी को जांचने के बाद "Final Submit Button" पर क्लिक करे। Final Submit करने के बाद आप अपने फॉर्म में भरी गई जानकारी में कोई सुधार नही कर पाएंगे। इसलिए फॉर्म बहुत ही सावधानी से ध्यान से भरे।
Note :- यदि आप एक बार में पूरा आवेदन पत्र भरने में असमर्थ हैं, तो आप Fill किए गए डेटा को Save कर सकते हैं और सिस्टम द्वारा Generated और पासवर्ड को Save कर सकते हैं। आप Provisional Registration Nubmer और पासवर्ड का उपयोग करके Save किए गए डेटा को फिर से खोल सकते हैं और यदि आवश्यक हो तो भरी गई जानकारी को फिर से भर (Edit) कर सकते हैं। आवेदन पूरी तरह और सही तरीके से भरने के बाद ही Form Submit करे।
IBPS PO 2020 Apply Online Click Here
0 Comments
इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।