Topper's Copy

header ads

Additional SSC CHSL Result 2018 : Download List Of Selected Condidate For Skill Test

SSC CHSL 2018 Tier II Additional Result  (एसएससी सीएचएसएल 2018) के अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित : लिस्ट पीडीएफ में डाऊनलोड करे

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने SSC CHSL Tier II का एडिशनल रिजल्ट आज 27 अगस्त को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पीडीएफ प्ररूप में जारी कर दिया। इससे पहले 25 फरवरी को SSC ने CHSL Tier II का रिजल्ट घोषित किया था।

कर्मचारी चयन आयोग ने यूएफएम (नकल सम्बन्धी) नियम के कारण अयोग्य घोषित किए गए उम्मीदवारों के SSC CHSL 2018 Paper II के परिणाम घोषित किए है। सेलेक्ट अभ्यर्थी परिणाम की लिस्ट अधिकारीक वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक से भी अभ्यर्थी SSC CHSL 2018 Result डाऊनलोड कर सकते हैं।

SSC CHSL 2018 Result Notice


ssc-chsl-2018-result-tier-2


SSC CHSL 2018 कब हुई थी परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल 2018 की Tier-I की परीक्षा 2-11 जुलाई 2019 को हुई थी और Tier-II की परीक्षा 29 सितंबर 2019 को आयोजित हुई थी।

Additional SSC CHSL Results 2018 : किन किन पदों के लिए सफल घोषित हुए अभ्यर्थी 

घोषित किए गए परिणाम में से तीन अभ्यर्थियों को सीएजी दफ्तर में डेटा इंट्री ऑपरेटर (DEO) के रिक्त पदों के लिए और 210 अभ्यर्थियों को सीएजी दफ्तर के अतिरिक्त केंद्रीय दफ्तरों और मंत्रालयों में रिक्त DEO के पदों के लिए सफल घोषित करा गया है। इसके अलावा 4430 अभ्यर्थियों को लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) / जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट (JCA) और पोस्टल एवं शर्टिंग असिस्टेंट के पदों के लिए सफल घोषित किया गया है।


टियर-2 का एडिशनल रिजल्ट डाउनलोड करे  लिस्ट 1  /  लिस्ट 2  /  लिस्ट ३ 
डाउनलोड एडिशनल एसएससी सीएचएसएल 2018 रिजल्ट कटऑफ यहाँ क्लिक करे 
उत्तर कुंजी के साथ प्रश्न पत्र डाउनलोड करे यहाँ क्लिक करे
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे



Post a Comment

0 Comments