Topper's Copy

header ads

Difference Between Whatsapp vs Telegram

Difference Between Whatsapp vs Telegram


आप सब लोगो ने व्हाट्सअप और टेलीग्राम एप के बारे में सुन रखा होगा बहुत से लोग इन दोनों एप का प्रयोग भी करते होंगे।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें टेलीग्राम एप के बारे में नही जानते होंगे।

कुछ लोग जानते भी होंगे तो उन्हें नही पता होगा कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप में से कौन सा एप अच्छा है।

diffrence between whatsapp vs telegram
अगर आप भी उन लोगो मे से है,जिन्हें नही पता है कि व्हाट्सएप और टेलीग्राम एप में से कौन सा अच्छा है।

You may also read How to download YouTube video?

आज मै आप को इस पोस्ट में इन दोनों एप के बारे में बताने वाला हूँ।जिससे आप खुद समझ जाएंगे कौन सा एप आपके लिए अच्छा होगा।
टेलीग्राम एप व्हाट्सएप्प के जैसे ही है। टेलीग्राम को व्हाट्सएप्प जैसे ही प्रयोग करना आसान है।

Difference Between Whatsapp vs Telegram 

Whatsapp Telegram
Whatsapp एक मैसेज़िंग एप है,जिससे आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगो को फ्री में मैसेज भेज सकते हैं।इसके लिए आप को सिर्फ इंटरनेट की आवश्यकता होती है। Telegram एप भी व्हाट्सएप की तरह ही एक फ्री मैसेंजिंग एप है।इसके द्वारा भी आप अपने परिचितों को इंटरनेट की सहायता से फ्री में मैसेज कर सकते हैं।
Whatsapp को आप सिर्फ मोबाइल पर प्रयोग कर सकते है।नए Update में आप व्हाट्सएप को टैबलेट पर भी प्रयोग कर सकते है। Telegram एप को आप मोबाइल के साथ साथ ही टैबलेट लैपटॉप और अपने कंप्यूटर पर भी प्रयोग कर सकते है।
Whatsapp को आप मोबाइल और डेस्कटॉप (कंप्यूटर) दोनों पर प्रयोग कर सकते है।लेकिन कंप्यूटर पर प्रयोग करने के लिए मोबाइल आपके पास होना जरूरी है।बिना मोबाइल के आप डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप्प प्रयोग नही कर सकते। क्योकि डेस्कटॉप पर QR कोड स्कैन करने पर ही व्हाट्सएप्प शुरू होता है। Telegram एप को भी आप मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर प्रयोग कर सकते है।लेकिन टेलीग्राम एप की एक खाशियत ये है,डेस्कटॉप पर चलाने के लिए आपके मोबाइल का आपके पास होना जरूरी नही है।
कुछ स्टडी के अनुसार व्हाट्सएप्प ज्यादा डेटा प्रयोग करता है। टेलीग्राम एप,व्हाट्सएप्प की तुलना में कम डेटा प्रयोग करता है।
आजकल लोग ग्रुप बना कर अपने दोस्तों और जानने वाले लोगो से चैट करते है। व्हाट्सएप्प पर आप एक ग्रुप में 250 लोगो को ही जोड़ सकते है। टेलीग्राम में भी ग्रुप चैट की सुविधा है,और 200000 लोगो को जोड़ सकते है।
व्हाट्सएप्प पर आप विडियो कॉल कर सकते है। टेलीग्राम एप में विडियो कॉल की सुविधा नही है।
व्हाट्सएप्प पर पब्लिक चैनल नही है।पब्लिक चैनेल बहुत से इनफार्मेशन देते है, मूवी डाउनलोड करने की भी सुविधा देते है। टेलीग्राम एप पर बहुत से पब्लिक चैनल मौजूद है।जिन चैनेल से बहुत से जानकारी प्राप्त कर सकते है।जैसे स्टडी मैटेरियल आप नोट्स डाउनलोड कर सकते है।मूवी डाउनलोड कर सकते है।
व्हाट्सएप्प पर स्टिकर सेंड करने की सुविधा है लेकिन टेलीग्राम एप जैसी नही है। टेलीग्राम एप पर बहुत से स्टिकर है। टेलीग्राम एप में आप अपनी इमेज को भी स्टिकर में बदल सकते है।
व्हाट्सएप्प पर आप कुछ MB साइज़ तक ही फ़ाइल शेयर कर सकते है।जैसे PDF,JPG, JPEG,AUDIO,VIDEO. टेलीग्राम एप पर आप 1GB से भी ज्यादा साइज़ की फ़ाइल शेयर कर सकते है।जैसे PDF JPG, JPEG, AUDIO, VIDEO, ZIP आदि किसी बीही तरह की शेयर कर सकते है।
व्हाट्सएप्प पर किसी भी तरह की प्राइवेट चैट का option नही है । टेलीग्राम एप आप को प्राइवेट चैट की सुविधा देता है।

ऐसे ही और भी कई सुविधा है टेलीग्राम में जो व्हाट्सएप्प पर नही है।
आप अगर प्राइवेसी को ज्यादा महत्व देते है,तो टेलीग्राम एप ज्यादा अच्छा है।

इस पोस्ट में आप ने जाना What is Difference between Whatsapp Vs Telegram

You may also read Fastag क्या है?


ये जानकारी आप को कैसी लगी कमेंट लिखकर बताए।आप अगर कोई और जानकारी चाहते है,तो कमेंट में लिखे।
जानकारी को शेयर भी करे।

Post a Comment

1 Comments

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।