Topper's Copy

header ads

How To Enable Call Forwarding On Android

Enable Call Forwarding On Android


कभी ऐसी जरूरत होती है कि हम अपने एक मोबाइल की कॉल अपने दूसरे मोबाइल पर फॉरवर्ड करना चाहते है।

लेकिन एंड्राइड डिवाइस में सभी को नही मालूम होता है की कॉल किस तरह फॉरवर्ड करनी है।

Call forward android

आप सभी जानते होंगे सभी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन एक जैसे नही होते और ना ही तो एक जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम सभी मोबाइल में एक जैसे होते है।

सभी मैन्युफैक्चरर अपने डिवाइस में हमेशा कुछ अलग देने की कोशिश करते है।अलग OS प्रयोग करते है।

अलग OS प्रयोग करने के कारण सभी डिवाइस में सेटिंग और मेनू का लेआउट अलग अलग होता है।

सभी डिवाइस में सेटिंग और मेनू अलग हो सकते है।

इस पोस्ट में हम आप को एक एक Step करके बताएंगे किस तरह से कॉल को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर फॉरवर्ड करना है।

Step To Enable Call Forwarding On Android


1) फोन एप को ओपन करे।

2) मेनू बटन पर क्लिक करे।

3) मेनू में आपको कॉल सेटिंग का ऑप्शन दिखेगा।

4) अब आप को कॉल फॉरवार्डिंग ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5) अब आप को यहाँ कई ऑप्शन नजर आ रहे होंगे।
  • Always Forward: इस ऑप्शन से आप सभी call अपने दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है।
  • Forward when busy: इस ऑप्शन से जब आपका नंबर बिजी होगा तभी आपकी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड होगी।
  • Forward when unanswered: इस ऑप्शन से जब आप कॉल रिसीव नही होगी तब दूसरे नंबर पर कॉल फॉरवर्ड हो जाएगी।
  • Forward when unreached: इस ऑप्शन से जब आप का नंबर पहुच से बाहर बताएगा मतलब जब नेटवर्क नही होंगे तब आपकी कॉल दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी।
इन चारों ऑप्शन से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप की कॉल दुसरे नंबर पर फॉरवर्ड हो जाएगी।

6) चारो ऑप्शन से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आप को Turn on या फिर OK पर क्लिक करना होगा।

ये सभी STEP करने के बाद आप की कॉल फॉरवार्डिंग सेटिंग पूरी हो जाएगी।

Call forwarding सेटिंग को disable करने के लिए आप को ऊपर बताई गई प्रक्रिया फिर से करनी होगी।

Comment करके बताए ये जानकारी कैसी लगी।
कोई और जानकारी चाहते हैं तो आप comment करे।

Post a Comment

0 Comments