Topper's Copy

header ads

Free Online Study Website

Free Online Study Website

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के कारण विश्वविद्यायल,कॉलेज और स्कूल सभी बन्द है।ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।कई कॉलेज में तो परीक्षाए होने वाली थी। स्कूल कॉलेज बन्द होने के कारण विद्यार्थियों के पास सिर्फ सेल्फ स्टडी (Self Study) ही रास्ता है।सेल्फ स्टडी का मतलब है खुद से पढ़ाई।
Sites For Online Study

online study of english,online study free,online study tools,online study of maths,online study group,sites for online study,how study online,what can i study online,online study website,website for online study,online study high school,online study hindi,online study class 10,online study 11th class,online study 10th class

Study Plan For Online Study

ऑनलाइन घर पर सेल्फ स्टडी करने के लिए सबसे पहला स्टेप (Step) एक स्टडी प्लान (Study Plan) बनाना होगा। इसके लिए आप अपने मोबाइल में रिमाइंडर लगा सकते है।आपना स्टडी प्लान आप अपने टॉपिक और अपने समय को ध्यान में रखते हुए बनाए। जिससे आपको अपने स्टडी प्लान का पालन(Follow) करने में समस्या न हो।


Take Notes while Study online

जब आप online self study करे तो यह जरूरी हो जाता है Notes बनाए।  नोट्स बनाने का मतलब ये नहीं है की सिर्फ study matterial को कॉपी कर ले। नोट्स बनाने के लिए टॉपिक को अच्छे से समझ कर अपने शब्दों में लिखने की कोशिश करे। कठिन शब्दों के अर्थ लिखे और महत्वपूर्ण परिभाषाए भी लिखे। जिससे बाद में टॉपिक समझने में आप को आसानी हो। 

Mock Test With Online Study 

सेल्फ स्टडी के एक महत्वपूर्ण भाग है खुद की प्रगति का आकलन करना (Assessing Your Progress) जो स्टूडेंट सेल्फ स्टडी कर रहे है। वो अपने सब्जेक्ट और टॉपिक की नॉलेज (Knowledge) को मॉक टेस्ट और क्विज देकर परख सकते है। बहुत सी वेबसाइट है जो online free study के साथ free mock test भी उपलब्ध करती है।

How Study Online

अब प्रश्न आता है घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कैसे करे(how study online)। इसी समस्या के लिए कई स्टूडेंट गूगल पर सर्च कर रहे how study online कोई सर्च कर रहा है what can i study online तो वहीं कोई सर्च कर रहा है free online study website जिससे सभी को अलग अलग लिंक मिल रहे है। कक्षा 10 के स्टूडेंट सर्च कर रहे है online study high school

इस पोस्ट में हम आप लोगो के लिए कुछ वेबसाइट और ऐप की जानकारी देने वाले है जिनसे आप सेल्फ स्टडी कर सकते है। 

विश्विद्यालय के स्टूडेंट के लिए यूनिवर्सिटी ग्रान्ट कमीशन (UGC) ने कुछ लिंक जारी किए है। जिससे आप पढ़ाई कर सकते है। 

UGC द्वारा जारी लिंक 
स्वयं ऑनलाइन कोर्स क्लिक करे 
ई-पीजी पाठशाला  क्लिक करे 
ई-कंटेन्ट कोर्सवेयर फॉर यूज़ क्लिक करे 
स्वयं प्रभा क्लिक करे 
विद्वान क्लिक करे 
सीईसी-यूजीसी यूट्यूब चैनल क्लिक करे 
नेशनल डिजिटल लइब्रेरी क्लिक करे 
शोध गंगा क्लिक करे 


Lucknow University ने भी विश्विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों के लिए ई-कंटेंट जारी किया है। जिससे छात्र घर पर रह कर अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है

Lucknow University द्वारा जारी लिंक के लिए क्लिक करे


Online Study For School Student

स्कूली स्टूडेंट के लिए भी कई वेबसाइट और एप मददगार हो सकते है। जिनसे स्टूडेंट अपनी पढ़ाई कर सकते है। 

दीक्षा (Diksha) 

दीक्षा प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट टीचर्स सभी के लिए स्कूूूल की पढ़ाई से सम्बंधित मैटेरियल फ्री में उपलब्ध हैै। दीक्षा एप को आप गूगल प्ले स्टोर और IOS स्टोर दोनो जगह से डाऊनलोड कर सकते है।
वेबसाइट: www.diksha.gov.in

ई-पाठशाला (E-Pathshala) 

ई-पाठशाला वेब पोर्टल और मोबाइल एप को NCERT ने डिजाइन करा है।इस वेबसाइट पर आप को 2000 से अधिक वीडियो ई-बुक 1886 ऑडियो और 504 फ्लिप बुक उपलब्ध है।
वेबसाइट: www.epathshala.nic.in


इन वेबसाइट के अलावा भी कई वेबसाइट है।जिनसे स्टूडेंट सेल्फ स्टडी कर सकते है।अपना स्टडी मैटेरियल देख और डाऊनलोड कर सकते है।

यूपी बोर्ड और हिंदी मीडियम के स्टूडेंट्स भी इन वेबसाइट से स्टडी कर सकते है।क्योंकि यूपी बोर्ड में भी अब NCERT का सिलेबस पढ़ाया जाता है।
Class 10 के किसी स्टूडेंट को अगर गणित(Maths) के प्रश्न को लेकर कोई समस्या है ,तो वो मुझे instagram पर follow कर के पूछ सकता है।मेरी कोशिश होगी आप को जल्द से जल्द Solution उपलब्ध कराने की।
मुझे instagram पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करे।

Free Online Study Website

Tags #online study tools,online study of maths,online study group,sites for online study,online study website,online study hindi,online study class 10,

Post a Comment

1 Comments

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।