Topper's Copy

header ads

Lucknow University Even Semester Examination form 2020-21

Lucknow University Even Semester Examination form 2020-21

लविवि ने सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई 

लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने छात्रो के हितो को ध्यान में रखते हुए सम सेमेस्टर के online examination form भरने की अंतिम तिथि सोमवार को बढ़ा दी है।अब छात्र 26 जून तक फॉर्म भर सकते है।कोरोना के कारण छात्रों को एग्जाम फॉर्म  भरने में आ रही दिक्क्तों को देखते हुए ये तारिख बड़ाई गई है।

lu even semester exam form 2020,lu online form,lucknow university exam form 2020,lucknow univesity even semester examination form 2020-21


ये आवेदन अप्रैल मई 2020 में होने वाली सम सेमेस्टर परीक्षा के लिए हो रहे है।विश्विद्यालय के छात्रों को केवल  online examination form जमा करना है। विश्विद्यालय परिषर के छात्रों को परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है। lucknow university के बैकपेपर , इम्प्रूवमेंट ,एग्जामटेड छात्रों को online form भर कर परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। 

सहयुक्त महाविद्यालयों के छात्रों को अपना फॉर्म भर कर परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद अपने कॉलेज के प्रचार्य को ई-मेल द्वारा या फिर कॉलेज कार्यालय में जमा करना होगा। 

LU UG PG Exam Form 2020-21 Annual & Semester

Lucknow University प्रत्येक वर्ष नवंबर / दिसंबर में विसम सेमेस्टर (Odd Semester) और मार्च अप्रैल में सम सेमेस्टर (Even Semester) की परीक्षा का आयोजन करता है। परीक्षाओ को कराने के लिए सभी छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरवाए जाते है। 

जो विद्यार्थी LU examination form अंतिम तिथि से पहले भर कर परीक्षा शुल्क जमा करते है ,उन्हें ही सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति होती है। परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया होने के बाद lucknow university Admit Card और टाइम टेबल जारी करता है। 

Lucknow University UG PG Semester Examination Form 2020-21
Name of UniversityLucknow University
ExaminationUG PG Even Semester
Academic Year2020-2021
Last Date Of Form Filling26 June 2020
Mode Of Exam FormOnline 
Direct Link To Fill Exam FormClick Here
Official WebsiteClick Here
  

How TO Apply Lucknow University Exam Form 2020-21 UG PG Semester / Yearly Online


  • सबसे पहले लखनऊ यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए 
  • अब Exam Section में "Online Examination Portal" पर क्लिक करे। 
  • अगर आप के पास NAD ID नहीं है ,तो NAD ID को बना ले। 
  • इसके बाद Examination Form के लिंक पर क्लिक करे। 
  • Fill New Form लिंक पर क्लिक करे। 
  • नए open हुए पेज पर मांगी गई जानकारी दर्ज करे। 
  • जानकारी fill करने के बाद "Search Button" पर क्लिक करे। 
  • अब अपना examination form fill करे और last date से पहले fee भी जमा करे। 
  • अंत में अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य में प्रयोग के लिए सुरक्षित रख ले। 
  

  
Lucknow University Examination Form 2020 भरने में आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप लखनऊ विश्विद्यालय की हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते है। 

LU Exam Form Online Application Helpline Number

Contact No.: 9005400741, 9453291030, 9997731956

Note:- हेल्पलाइन पर सुबह 10:30 से शाम 5:30 के बीच में सम्पर्क करें। 

Lucknow University Even Semester Examination form 2020-21


Post a Comment

0 Comments