Topper's Copy

header ads

CBSE Class 10th Exam Result 2020 Declared At cbse.nic.in Here's How To Check

Is CBSE Class 10 Result Declared Today At cbseresults.nic.in


CBSE कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद,कक्षा 10th के छात्र अपने सीबीएसई बोर्ड class 10th result का बड़ी उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।आज उनका इंतजार खत्म हो रहा है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एडुकेशन (CBSE) आज 15 जुलाई को CBSE Class 10 Result 2020 घोषित करने वाला है।छात्र अपना रिजल्ट अपने एडमिट कार्ड के रोल नंबर,जन्म तिथि,सेंटर नंबर और स्कूल नंबर की सहायता से अपना परिणाम देख सकते हैं।

cbse_results_2020,cbse.nic.in,cbse_result_class_10th,cbse


बोर्ड ने कोविड-19 के कारण स्थगित हुए कुछ विषयों की परीक्षा न कराने का फैसला किया है।

इस वर्ष की CBSE Class 10th की 15 फरवरी से 19 मार्च के बीच हुई बोर्ड परीक्षा के लिए 17 लाख से अधिक छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन कराया था। 20 मार्च होने वाली कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा को कोविड-19 के कारण रदद् कर दिया गया था।

पिछले वर्ष CBSE class 10th results 6 May,2019 को घोषित हो गया था।लेकिन इस वर्ष कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण परिणाम घोषित होने में देरी हो गई।

Steps to Check CBSE 10th Result 2020


छात्रो को अपना रिजल्ट देखने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे।

  • सबसे पहले छात्र सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाए।
  • अब कक्षा 10 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
  • नए ओपन हुए पेज में छात्र अपना रोल नंबर,जन्म तिथि,एडमिट कार्ड आईडी,आदि मांगी गई जानकारी दर्ज करे।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • CBSE 10th 2020 Result आप की स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • अब अपने रिजल्ट को स्क्रीनशॉट लेकर या फिर प्रिंट करके सुरक्षित रखे।

To Get CBSE Class 10th Result Direct Link
Click Here

Using Digilocker to check CBSE Class 10th Result 2020


सीबीएसई का रिजल्ट देखने क लिए छात्र डिजीलॉकर का भी प्रयोग कर सकते है।
दिए गए स्टेप फॉलो करके आप डिजीलॉकर से भी अपना रिजल्ट देख सकते है।

  • सबसे पहले डिजिलॉकर में लॉगिन करे।लॉगिन करने के लिए आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर का प्रयोग करे।
  • लॉगिन होने के लिए डिजिलॉकर की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP इंटर करने के बाद ही छात्र डिजिलाकर एक्सेस कर पाएगा।
  • सफलतापूर्वक लॉगिन होने पर छात्र CBSE Class 10th Result 2020 देख सकते है।

Details Mentioned on the Online CBSE 10 Result 2020


छात्रो की मार्कशीट पर निम्न जानकारी दी गई है:-

  1. परीक्षार्थी का नाम
  2. बोर्ड का नाम
  3. विद्यार्थी का कक्षा (Class)
  4. परीक्षा का नाम
  5. रोल नंबर
  6. माँ का नाम
  7. पिता का नाम
  8. जन्म तिथि
  9. विषय का नाम
  10. विषय कोड
  11. प्रैक्टिस के नंबर
  12. थ्योरी के नंबर
  13. कुल प्राप्तांक
  14. फाइनल परिणाम(Result)

Class 10th Result CBSE 2020


कम हुई है 90% अंक प्राप्त करने वालो की संख्या

सीबीएसई ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है। इस साल 1,84,358 छात्रों ने 90% से ऊपर अंक हासिल किया है जो पिछले साल के आंकड़े से कम है। 2019 में, 2.2 लाख से अधिक छात्र इस लिस्ट में थे, जिनमें कुल छात्रों की संख्या का 12.78% था। इस साल कुल छात्रों में से केवल 9.84% ने कुल मिलाकर 90% से ऊपर हासिल किया है। 95% अंक प्राप्त करने वाले छात्रो की संख्या में भी कमी आई है। पिछले वर्ष की तुलना में जहां 57,000 से अधिक छात्रों ने कुल मिलाकर 95% से अधिक प्राप्त किया था, इस वर्ष 41,084 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किया है। कुल मिलाकर, इस वर्ष कुल छात्रों में से 91.46% ने परीक्षा दी है। कुल पास प्रतिशत में 0.36% की वृद्धि हुई है।

लड़कियों ने एक बार फिर से सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षा में लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है।लड़को की तुलना में 3.17% से ज्यादा लड़कियां पास हुई है। दिल्ली क्षेत्र में, सीबीएसई कक्षा 10 की परीक्षा में 85.86% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। कुल 1,50,198 छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है, जिसमें कुल छात्रों की संख्या 8.02% है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल इस श्रेणी में छात्रों की संख्या बढ़ी है। पिछले साल, 138705 छात्रों को इस श्रेणी में रखा गया था। सीबीएसई की परीक्षा और मूल्यांकन नियमों के अनुसार, बाहरी परीक्षा के पांच विषयों में से एक में असफल रहने वाले उम्मीदवार को उस विषय में कम्पार्टमेंट देना होगा, बशर्ते वह आंतरिक मूल्यांकन के सभी विषयों में उत्तीर्ण हो।

CBSE Class 10th Result 2020

Post a Comment

1 Comments

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।