Topper's Copy

header ads

CBSE XII Results 2020 to be Declared Today Student Can Check Their Scores at cbse.nic.in

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने आज 13 जुलाई को कक्षा 12th के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। cbse 12th class results 2020 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है।

स्टूडेंट अपने रोल नंबर से CBSE class 12 result 2020 देख सकते है।सीबीएसई के अनुसार इस साल पास प्रतिशत 88.78% रहा है।

cbse results.nic.in,cbse.nic.in,cbse results 2020


CBSE 12th Results 2020 declared; check live update Here


स्टूडेंट cbseresult.nic.in पर अपना रिजल्ट जारी होने के बाद देख सकते है।स्टूडेंट अपनी mark sheet DigiLocker एप से भी प्राप्त कर सकते है।मार्क शीट के लिए CBSE अपने स्टूडेंट को DigiLocker app डाउनलोड करने की सलाह देता है।

Official CBSE 2020 Result Portal


CBSE ने 12th कक्षा का बोर्ड रिजल्ट आज घोषित कर दिया है।रिजल्ट Official Portal-cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। छात्र रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट के साथ साथ SMS, IVRS आदि के द्वारा भी अपना रिजल्ट जान सकते है।

आप जानते होंगे लगभग 30 लाख विद्यार्थियों ने इस बार बोर्ड परीक्षा दी थी और परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे थे,आज 12वी कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है।

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर के साथ एडमिट कार्ड आईडी आदि जानकारी होनी चाहिए।इसलिए आप अपना एडमिट कार्ड अपने पास रखे जिससे आप को cbse 10th,12th result 2020 देखने मे कोई समस्या न हो।

How to Check CBSE Class 12th Result 2020 Online @cbseresult.nic.in


  1. सबसे पहले छात्रों को सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा।
  2. रिजल्ट सेक्शन में CBSE 12th result 2020 लिंक पर क्लिक करे।
  3. अब नए ओपन हुए पेज पर अपना रोल नंबर,स्कूल नंबर,सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड नंबर टाइप करें।
  4. इसके बाद "Submit" बटन पर क्लिक करे।
  5. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर online cbse.nic.in result 2020 दिखने लगेगा।
  6. रिजल्ट की स्क्रीन शॉट लेकर या फिर प्रिंट कर के भविष्य में प्रयोग के लिए सुरक्षित रखे।
छात्रों की जानकारी के लिए बता दे आप अपनी डिजिटल मार्कशीट DigiLocker एप पर भी प्राप्त कर सकते है।मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद डिजिलॉकर से डाऊनलोड की जा सकती है।

CBSE 12th Result 2020 Details Mentioned In Online Markesheet


सीबीएससी बोर्ड की ऑनलाइन मार्कशीट में छात्र निम्न जानकारी देख सकते हैं।

  • बोर्ड का नाम
  • छात्र का नाम
  • छात्र का क्लास (कक्षा)
  • जन्म तिथि
  • ग्रेड और प्राप्तांक


CBSE 12th Result 2020 Via SMS 


छात्र ऑनलाइन वेबसाइट के साथ साथ ही SMS द्वारा भी अपना रिजल्ट जान सकते हैं,आइये जानते हैं SMS द्वारा कैसे रिजल्ट प्राप्त करे:-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS का एप्लीकेशन ओपन करे।
  • अब एक मैसेज टाइप करें - cbse12<rollno><School No><Center No>
  • ये मैसेज टाइप करने के बाद इसे 7738299899 पर भेज(Send) दे।
  • आप को कुछ समय बाद SMS द्वारा अपना रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा।
  • CBSE Board 10th Results 2020 के लिए भी यही प्रक्रिया करनी होगी।




Post a Comment

2 Comments

इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।