Topper's Copy

header ads

How To Take Screenshot On Computer

How To Take Screenshot On Computer


स्क्रीनशॉट (screen shot) आपके कंप्यूटर,लैपटॉप,टैबलेट या फिर मोबाइल स्क्रीन पर जो दिख रहा है,उसे एक image या graphics file की तरह save करने को कहते है।

how to take screenshot on computer screen,screenshot on computer hp,how to make screenshot on computer,how to make a screenshot on computer,how do you screenshot on computer,how do you do a screenshot on computer,how to screenshot on computer windows 10,how to get a screenshot on computer,screenshot on computer windows 10,how to screenshot on computer on windows 7,how to screenshot on computer windows 8,how can we take screenshot on computer,how ro screenshot on computer,how to screenshot on computer hp,screenshot on computer viewsonic


    Easy Way To Take Screenshot In Computer

    स्क्रीनशॉट लेने के बताए गए तरीके सिर्फ विंडोज 7  और उससे ऊपर के सभी version जैसे windows 8,10 के साथ काम करेगा।

    Trick # 1  Screenshot Of Full Screen 

    अगर आप Computer या Laptop की पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना है तो निचे दिए स्टेप को Follow करना होगा।
    • सबसे पहले Keyboard के प्रिंट स्क्रीन बटन को दबाना (press) करना होगा। आपका स्क्रीनशॉट हो  इसे क्लिप बोर्ड पर कॉपी करना है।


    • अब आप को किसी ऐसे सॉफ्टवेयर को खोलना (Open) करना है, जिसमे हम Uइमेज को paste कर सके।  जैसे - MS Paint , MS Word आदि।
    • सॉफ्टवेयर के ओपन होने के बाद आप को ctrl+v बटन को press करना है।अब आप का स्क्रीनशॉट Paste हो जाएगा
    • अब आप इस फ़ाइल को कंप्यूटर में कहि पर भी save कर सकते है।


    Note- Laptop में आप को screenshot लेने के लिए प्रिंट स्क्रीन बटन फंक्शन (Fn) Key के साथ दबाना(Press) होगा।


    Trick# 2 Take a Screenshot In Windows 8

    यह ट्रिक्स विंडो 8 में काम करेगी। इससे भी आप फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते है। 

    • विंडोज बटन के साथ प्रिंट स्क्रीन (Win+PrtScn) बटन को दबाए। 
    • ऐसा करने से आपकी स्क्रीन शॉट डिफ़ॉल्ट पिक्चर फोल्डर में सेव हो जाएगी। 

    Note - आप Alt+PrtScn बटन से भी स्क्रीन शॉट ले सकते है ,लेकिन इससे स्क्रीनशॉट क्लिप बोर्ड में कॉपी हो जाएगा। इसे पेस्ट करने के लिए आप को किसी image editor tool में कॉपी करना होगए।  

    • स्क्रीनशॉट को ढूढ़ने के लिए आप को पिक्चर  फोल्डर को ओपन करना होगा 
    • डायरेक्ट पहुंचने के लिए win+E key को press करे। इसके बाद पिक्चर फोल्डर को सेलेक्ट करे। 
    • पिक्चर फोल्डर में  स्क्रीनशॉट PNG फॉर्मेट में सेव होंगे। 

    Trick# 3 Use Snipping Tool To Take Screenshot 

    यदि आप कंप्यूटर में फुल पेज का स्क्रीनशॉट नहीं लेना चाहते है , सिर्फ कुछ सिलेक्टेड एरिया का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है तो कंप्यूटर में snipping tool के नाम का सॉफ्टवेयर दिया होता है। जिसका प्रयोग करके हम सिर्फ कुछ सिलेक्टेड एरिया का ही स्क्रीनशॉट ले सकते है। 

    • सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में उस पेज को ओपन करले जिसका स्क्रीन शॉट लेना चाहते है। 
    • अब आप को snipping tool ओपन करना होगा। snipping टूल के लिए Start>>All Program >>Accessories >>Snipping Tool पर जाए। 

    • snipping टूल के ओपन होने पर स्क्रीन के लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ आप को new के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
    • आप जिस एरिया का स्क्रीनशॉट लेना चाहते है ,उस हिस्से को snipping टूल से माउस का लेफ्ट बटन Press करके माउस को drag(सरकते) करते हुए सेलेक्ट करे। 
    • आप का स्क्रीनशॉट हो गया है। अब आप इसे अपने कंप्यूटर में कहि भी save कर सकते है। 


    Conclusion

    दोस्तो स्क्रीनशॉट एक महत्वपूर्ण image होती है।इसके बहुत से उपयोग है।बहुत बार ये हम लोगो के लिए सबूत के रूप में भी उपयोगी होते है।इसलिए आप सभी को स्क्रीनशॉट कैसे ले इसका ज्ञान होना चाहिए। आज हमसे इस पोस्ट में आप लोगो को How To Take Screenshot In Computer इस के बारे में हिंदी में बताया है। ये जानकारी आप को अच्छी लगी हो तो दोस्तो में भी shair करे।





    Tags#  how to take screenshot on computer screen,how to screenshot on computer windows 8,how to screenshot on computer on windows 7,how to screenshot on computer windows 10 

    Post a Comment

    0 Comments