HBSE 10th Result 2020 To Be Declared
HBSE Harayana 10th Result 2020 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चैयरमेन जगबीर सिंहं और सचिव राजीव प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिणाम का ऐलान किया है। नारनौद के टैगोर स्कूल की छात्रा रिषिता टॉपर रही है। रिषिता ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं।
इस वर्ष कुल 3,37,691 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमे HBSE 10th Exam 2020 में कुल 2,18,120 छात्र पास हुए है।जो की कुल छात्र संख्या का 64.59% है।जिसमे 69.86% छात्राए और 60.27% छात्र पास हुए है।
Board of Secondary Education Harayana ने 10th कक्षा के बोर्ड के परीक्षा परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर जारी कर दिए है।
BSEH 10th Result 2020
हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 5 मार्च 2020 से 26 मार्च 2020 के बीच होनी थी।देश मे कोविड-19 कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च से लॉकडाउन लगने की वजह से कुछ विषयो की परीक्षा बाकी भी रह गई थी।
चार विषयो के आधार पर परिणाम जारी होगा। चार विषयो के प्राप्त अंको के आधार पर 5वे विषय मे औसत अंक दिए जाएंगे।
BSEH 10th Result 2020 Date Of Declaration
हरियाणा बोर्ड के भिवानी ऑफिस ने ये सुनिश्चित किया है bseh 10 class result 2020 10 जुलाई को दोपहर बाद घोषित कर दिया गया। परिणाम सिर्फ 4 विषयों के आधार पर जारी किया गया है।
कोरोना वायरस के कारण उपजे हालातो को देखते हुए बोर्ड ने इस बार class 10 result bseh.org.in पर ऑनलाइन ही जारी करा गया हैै। इस बार बोर्ड परिणाम ऑफलाइन जारी नही होंगे।
छात्र परिणाम www.bseh.org.in पर देख सकते है।
HBSE 10th Result 2020 Only For 4 Subjects
कोरोना वायरस के कारण कई अन्य बोर्ड की तरह हरियाणा बोर्ड के भी कुछ विषयों की परीक्षा बाकी थी।लेकिन बोर्ड ने 4 विषयों के आधार पर ही परिणाम जारी करने जा रहा है।5वे विषय मेंं 4 विषयों के अंको के आधार पर अंक दिए जाएंगे। हरियाणा सरकर ने अन्य बाकी विषयों की परीक्षा न कराने का फैसला किया है।
मुख्य विषयों में से विज्ञान विषय की परीक्षा बाद में कराई जाएगी।विज्ञान विषय की परीक्षा सिर्फ उन्हीं छात्रों को देनी होगी,जो विद्यर्थि 11 में विज्ञान विषय पढ़ना चाहेंगे।
BSEH 10th Result 2020 Live-
Step To Check HBSE 10th Result 2020
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.bseb.org.in पर लॉगिन करे।
- इसके बाद "Exam Result" पर क्लिक करे।
- नए पेज पर ड्राप डाउन से सेकंडरी रिजल्ट को सेलेक्ट करे।
- अब अपना रोल नंबर दर्ज करके "Get Result" बटन पर क्लिक करे।
- आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा,रिजल्ट को डाऊनलोड करके प्रिंट करले।
Direct Link To Get BSEH 10th Result--
रिजल्ट की latest जानकारी के लिए आप हमारा फेसबुक पेज फॉलो कर सकते है।साथ ही आप हमे इंस्टग्राम पर भी फॉलो कर सकते है।
हमारा फेसबुक पेज है adieduweb
इंस्टाग्रम पर फॉलो करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
#BSSEH 10th Result
#Haryana Board 10th Result 2020
#Harayana 10th Result
#BSEH 10th Result 2020 Date


1 Comments
Form out hue 134a k theDarshika?
ReplyDeleteइस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।