How to Change app icon
अगर आप भी अपनी डिवाइस जैसे मोबाइल और टैबलेट में किसी एप के डिफॉल्ट आइकॉन के कलर या डिज़ाइन को पसंद नही करते है। आप उसे बदलना चाहते है , तो आज इस पोस्ट में हम आप को बताने वाले है कैसे आप एप के आइकॉन को बदल सकते है।
एप के आइकॉन को बदल कर आप अपने होम स्क्रीन के अपीयरेंस को इम्प्रूव कर सकते है।
एंड्राइड और आईओएस(IOS) डिवाइस में आप एप के आइकॉन को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन की सहायता से बदल सकते है।
विंडोज और मैक ओएस में आइकॉन को प्रॉपर्टीज मेनू से बदल सकते है।
Change App Icon In Android
Step 1 अपनी एंड्राइड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
Step 2 search बॉक्स में icon changer लिख कर को सर्च करे।
Step 3 Serch रिजल्ट में दिख रहे एप से कोई एक एप को download कर ले।
Step 4 एप के इनस्टॉल होने के बाद एप को ओपन करे।एप ओपन होने पर आप को सभी एप के आइकॉन दिखाई देंगे।जिस एप का आइकॉन बदलना हो उस एप को सेलेक्ट कर ले।
You May Also Read How To Play Audio Files On Your Android Devices Using YouTube Music
Step 5 एप को जैसे ही आप सेलेक्ट करेंगे आप को इमेज में दिखाए गए नए ऑप्शन दिखाई देंगे ।
जिससे आप कुछ नए आइकॉन के डिज़ाइन दिखाई देंगे।जिसने आप अपने एप्प के पुराने आइकॉन बदल सकते हैं।
इसके साथ आप एप के आइकॉन जी जगह अपनी फोटो भी लगा सकते हैं।
एप के आइकॉन की जगह अपनी फोटो लगाने के लिए आप को photo ऑप्शन में जाना होगा और अपनी फोटो को सेलेक्ट करना होगा।
You May Also Read How To Enable Call Forwarding On Android
इस पोस्ट में हमने आप को बताया How To Change App Icons In Android.
जिससे आप आसानी से किसी भी एप की आइकॉन को बदल सकते हैं।
x icon changer डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
ये ब्लॉग आप को कैसा लग रहा है, कमेंट करके बताए।आप के सुझाओ का स्वागत है।
जानकारी को दोस्तो में भी शेयर करे।
0 Comments
इस ब्लॉग में दी गई जानकारी कैसी लगी कमेंट कर के बताए।अपने सुझाव भी साझा करें।